अचानक पहुंचे आंगनवाड़ी केन्द्र, बच्चों को पहनाए नए कपड़े, बांटे उपहार, महिलाओं को साडिय़ां वितरित
अलवर। नेक कमाई समूह और डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से दशहरा पर्व से दीपोत्सव की खुशियां हर घर तक अभियान में सोमवार को एक टीम आंगनवाड़ी केन्द्र भूगोर पहुंची। यहां पढ़ रहे बच्चों और गांव से जरूरतमंद बच्चों को एकत्रित कर उन्हें कपड़े और उपहार तथा महिलाओं को साडिय़ां वितरित की गई।
बिना पहले सूचना दिए हुए ही नेक कमाई समूह की टीम कार में सवार होकर जरूरतमंदों को ढूंढते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र भूगोर पहुंची। यहां केन्द्र पर कई बच्चे फटे हुए कपड़े पहने हुए थे। यहां की सहायिका ने बताया कि समीप ही ऐसी बेटियां हैं जो अभावों में रह रही हैं। इन सभी बच्चों को बुलाकर उनकी नाप के अनुसार पार्टी वियर ड्रेस प्रदान की गई। बच्चों को यह डे्रस इन्हें हाथों-हाथ पहनाई गई और महिलाओं को साडिय़ां दी। यह ड्रेस डा. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से उपलबध कराई गई। इस मुहिम के संयोजक गुरप्रीत सिंह पवित्र और वरिष्ठ संरक्षक दौलत राम हजरती ने बच्चों को हाथों से ड्रेस पहनाई। यह देखकर बच्चे और महिलाएं बहुत खुश हुई। इस अभियान में खान चंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट का सहयोग है। इस अवसर पर मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि दीपोत्सव की खुशियां हर घर तक अभियान दीपावली पर्व तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन अचानक कहीं जाकर समूह की टीम जरूरतमंदों को उपहार व कपड़े वितरित करेगी जिसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं होगी। यह टीम कार में सामान रखकर ग्रामीण क्षेत्र की ओर रवाना हो जाएगी।