अलवर । रिटर्निंग अधिकारी एवं एसीईएन अलवर नवज्योति कंवरिया ने बताया कि जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए लोकतंत्र का पताका कार्यक्रम के अंतर्गत 27 अक्टूबर को अलवर शहर (066) में प्रातः 9 बजे से विभिन्न स्थानों पर गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत लोकतंत्र का पताका कार्यक्रम के अंतर्गत 27 अक्टूबर को घोडाफेर सर्किल के पास स्थित राजकीय यशवन्त उ.मा. विद्यालय, अशोका टॉकिज विवेकानन्द सर्किल, त्रिपोलिया महादेव मंदिर, नगर निगम, मन्नी का बड एवं पुराना सूचना केंद्र कम्पनी बाग रोड पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी।