संभागीय आयुक्त ने किया राजगढ़-लक्ष्मणगढ के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण स्वीप गतिविधियां व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
अलवर 26 । सभागीय आयुक्त आरूषी मलिक ने आज राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त मलिक ने मतदान केन्द्रों पर आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों का निरीक्षण कर रिटर्निंग अधिकारी को सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कराने सहित सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, दिव्यांगजन हेतु रैम्प व्हील चैयर, टॉयलेट, बैरिकटिंग आदि आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित मतदाताओं के नाम 27 अक्टूबर तक जोड़ने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि वोटर हैल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार प्रसार करावे ताकि मतदाता इस एप को डाउनलोड कर अपनी सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी राजगढ़-लक्ष्मणगढ ओमप्रकाश मीना, पुलिस उपाधीक्षक राजगढ उदय मीना सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।