निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामन्जस्य स्थापित कर कार्य करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
अलवर 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निग अधिकारियों सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारी आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सजग व सतर्क रहकर सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव से जुड़े प्रत्येक पहलू की बारिकी से तैयारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कभी नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान नामांकन की प्रक्रिया में प्रोटोकॉल का पूरी तरत ध्यान रखे। साथ ही नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाते हुए निष्पक्ष रहकर नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करावे ।
उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिये कि भयग्रस्त क्षेत्रों को दौरा कर मतदान केंद्रवार मतदाताओं से संवाद करें तथा उन्हें निर्मिक मतदान हेतु विश्वास में लेते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही मतदाताओं में भय पैदा करने वाले व अफवाह फैलाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद किया गया है उन पर पूरी निगरानी रखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों का संयुक्त भ्रमण कर आकलन करने, क्षेत्र में तैनात उड़न दस्ते को सक्रिय करते हुए अंतर राज्यीय व अंतर जिला सीमाओं से आने वाले वाहनों की सघनता से जांच कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की चेक लिस्ट बनावे
तथा चेक लिस्ट के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्भिक व शांतिपूर्ण चुनाव हेतु मतदान केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि पिंक बूथ व दिव्यांगजनों हेतु संचालित किए जाने वाले पीडब्लूडी बूथ की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना कराई जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केंद्रों व अन्य स्थानों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों आयोजित करावे। साथ ही आमजन को मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुडवाने एवं वोटर हैल्पलाइन एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में जिला कलक्टर खैरथल – तिजारा हनुमानमल ढाका, पुलिस अधीक्षक अलवर आनन्द शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय संतोष कुमार मीणा, एडीएम शहर नरेश सिंह तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह सहित • रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे ।