अन्तर्राज्यीय गोनेड़ा चैक पोस्ट से 5 लाख 5 हजार रूपयों की नकदी व क्रेटा गाड़ी जप्त
बहरोड़। विधानसभा आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी क्रम में कोटपूतली विधानसभा के #पनियाला थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरूवार को एक कार जप्त कर उसमें से बरामद 5 लाख 5 हजार रूपयों की नकदी भी जप्त की गई। पुलिस के अनुसार हरियाणा सीमा पर स्थित अन्तर्राज्यीय गोनेड़ा चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक काले रंग की क्रेटा कार को रूकवाया गया तो उसमें बैठा चालक व उसका साथी सक पका गये। इस पर पुलिस ने उनका नाम व पता पुछा तो, चालक ने अपना नाम शंकर लाल (33) पुत्र रमेश कुमार सैनी निवासी बास किड़ारोद, नारनौल सदर व साथी व्यक्ति ने अपना नाम किशन लाल (40) पुत्र गिरधारी लाल रैगर निवासी ग्राम मंढ़ा, प्रागपुरा बताया। दोनों ही व्यक्ति कहां से आने व जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाये तो पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, इस पर किशन लाल की तलाशी में पेंट की जेब से 500-500 रूपयों की दो गड्डी कुल एक लाख रूपयों की नकदी बरामद की। वहीं गाड़ी की जांच में सीटों के बीच बने बॉक्स से 4 लाख 5 हजार रूपयों की नकदी बरामद की गई। इस बारे में पुछताछ करने पर दोनों ने उक्त राशि स्वयं की बताई, लेकिन कहां से लाने व ले जाने के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब के साथ-साथ इस बाबत कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर पाये। इस पर पुलिस ने उक्त राशि कुल 5 लाख 5 हजार रूपयों को जप्त करते हुए क्रेटा कार को भी एमवीएक्ट में जप्त कर लिया।