प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की समिति द्वारा विपणन सीजन 2024 25 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दिए जाने का भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने हार्दिक स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की ओर से और किसान मोर्चे की ओर से धन्यवाद व साधुवाद दिया है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस फैसले में किसान कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर सिद्ध किया है मोदी सरकार ने किसानों के भलाई के लिए विगत 9 सालों में लगातार अनेकानेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं और कई योजनाएं, कार्यक्रम लागू किए है जिनका बेहतर क्रियान्वयन भी हो रहा है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने कहा की केंद्र सरकार ने विपणन सीजन 2024 25 के लिए रबी फसलों के एसपी में वृद्धि की है ताकि उत्पादक किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल के लिए 425 रुपए प्रति क्विंटल ,रैपिड सरसों हेतु ₹200 प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है।
विपणन सीजन 2024 25 के लिए अनिवार्य रबी फसलों की msp में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के आधार पर है जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारत औसत उत्पादन लागत के काम से कम डेढ़ गुना के स्तर पर निर्धारित करने की बात कही गई थी अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित लाभ गेहूं के लिए 102%, रैपिड सरसों के लिए 98%, दाल के लिए 89%, चने के लिए 60%, कुसुम के लिए 52% है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सरकार खाद्य सुरक्षा बढ़ाने ,किसानों के आय दुगनी करने व आयत पर निर्भरता कम करने के लिए तिलहन ,दलहन और श्रीअन्न ,मोटे अनाजों की उपज बढ़ाने के क्रम में फसल विविधीकरण को बढ़ावा दे रही है, मूल्य नीति के अलावा सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान करने पर तिलहन में दलन की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ,राष्ट्रीय तिलहन मिशन जैसे विभिन्न पहले की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी किसान लगातार लाभान्वित हो रहे हैं fpo के माध्यम से भी किसान स्वावलंबी हो रहे है।।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं लगातार किसानों के हितों में अनेक अनेक योजनाएं लागू कर रहे हैं किंतु कुछ राजनीतिक दल है जो केवल किसानों के नाम पर इस पर 55 सालों से राजनीतिक रोटियां सेक रहे थे।।